Visitors have accessed this post 1211 times.

किसी भी रिश्ते में सबसे बड़ी चीज होती है विश्वाश। हर रिश्ता विश्वाश की नींव पर टिका होता है। दोनों में से किसी का भी एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर होने से रिश्ते में दरार आ जाती है। दरार पड़ती है तो बात-बात पर कलेश होना तो लाजमी है, लेकिन उन्हें धोखेबाज कहने से पहले यह जान लेना जरूरी है कि आखिर आप दोनों में दूरी आने की वजह क्या है…

एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर होने के पीछे एक दूसरे को समय न दे पाना, सेक्सुअल सेटिस्फेशन न मिलने पर, घर और बच्चों में व्यस्त रहने से पति पर न ध्यान न देना जैसी तमाम वजह हो सकती हैं। इस से पहले की आप अपने रिश्ते को तबाह कर लें इस के लिए इन सुझावों पर गौर फरमाएं। हो सकता है इन्हें अपनाकर आपके रिश्ते की गाड़ी फिर से ट्रैक पर आ जाए। रिश्ते को खत्म होने की नौबत आने से पहले इन टिप्स को अपनाकर आप अपने रिश्ते को एक मौका जरूर दें।

अगर आपको अपने पति के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर के बारे में मालूम होता है तो सबसे पहले अपने आपको बिल्कुल शांत रखें। लड़ाई झगड़े से कुछ हासिल नहीं होगा। किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से पहले इस बारे में सोचें कि आखिर आप दोनों के रिश्ते में आई दूरी की वजह क्या है।

दरअसल, इसकी कई वजह हो सकती हैं। कोई भी फैसला लेने में जल्दबाजी न करें, क्योंकि बिना सोचे समझे लड़ाई झगड़े करने से आपका रिश्ता हमेशा के लिए खत्म हो सकता है।

अगर आपके पति किसी अन्य महिला की ओर आकर्षित होते हैं तो झगड़ा करने के बजाय उनको प्यार से ट्रीट करें। उन्हें समझाने की कोशिश करें। जिन कारणों से आप दोनों में दूरी आई है, अपनी गलतियों को समझकर उन पर काम करें, क्योंकि कई बार आप दोनों के बीच हुए छोटे-मोटे मन मुटाव की वजह से दोनों में दूरियां आने लगती हैं। इसके चलते दोनों के बीच रोमांस में कमी आने लगती है, जिस कारण आपके पति दूसरी महिला की ओर आकर्षित होने लगते हैं।

अपने पार्टनर को समय दें। कई बार आप दोनों में आई दूरी की वजह आपका उन्हें टाइम न देना होता है। ऐसे में जहां से उन्हें टाइम और केयर मिलने लगता है वह उस ओर ही आकर्षित होने लगते हैं। इसलिए उन्हें पूरा समय दें। ऐसा हो सकता है कि घर के काम, ऑफिस, सोशल लाइफ और बच्चों के बीच आप उन पर ध्यान न दे पा रही हो, लेकिन आपको एक संतुलन बना कर चलना होगा।

कम बोलें और ज्यादा उनकी बाते सुनें। रात को सोते समय उनका दिन कैसा रहा इस बारे में पूछे और उनके परेशान रहने की वजह जानने की कोशिश करें। अपनी शेयरिंग बढ़ाए। उनको बूस्टअप करें की आप उनके साथ हैं और सब ठीक हो जाएगा।

अपने रोमांस को खत्म न होने दें। उन्हें अलग-अलग तरह से सरप्राइज प्लान करें। कुछ नया करती रहें, जिससे कि वह आप में दिलचस्पी लेने लगें। आपके बीच इंटिमेसी न खत्म होने दें। उन्हें हर तरह से खुश रखने की कोशिश करें।

अगर आपके पति कहें कि वह आज देर से घर आएंगे तो आप भी उन्हें कहें कि आप भी अपने दोस्तों के साथ आज पार्टी करने जा रही हैं। मेकअप और बेस्ट हेयर स्टाइल के साथ अच्छी सी ड्रेस पहने और पति के घर आने के बाद घर आएं जिससे उन्हें एहसास हो कि वह इतनी प्यारी बीवी को नहीं छोड़ सकते।

अपने पार्टनर के साथ किसी रोमांटिक जगह पर छुट्टियां प्लान करें। वहां उन्हें इतनी खुशियां और प्यार दें कि उनके लिए ये छुट्टियां यादगार बन जाएं। केवल महिला मित्रों के साथ मत घूमो, अपने आस-पास पुरुष दोस्तों को भी रहने दो। उन्हें घर पर पार्टी पर बुलाओ। अपने पति को दिखाएं कि अन्य पुरुष आप में रुचि रखते हैं। इस से उन्हें ईर्ष्या होगी।

जिस महिला के प्रति आपका पति आकर्षित है उसकी जानकारी निकाल कर उस से मिलें और उसको भी समझाएं। अपने पति और उस महिला में से किसी पर भी चिल्लाएं न। इसके लिए आपको खुद को बिल्कुल शांत रखना होगा।

कभी भी अपने पति से माफी मांगने से झिझकें नहीं। अगर उनके गुस्से का कारण आप हैं तो उनसे माफी मागने से बिल्कुल ना हिचहिचाएं। कई बार हो सकता है आपकी गलती न हो, लेकिन ऐसे में भी आप माफी मांग उन्हें शांत करें। हो सकता है वह ओर कारणों से परेशान हो।

उन्हें बात कहने का मौका दें, जिससे कि वह बता सकें कि उन्हें किन हालात का सामना करना पड़ रहा है। इससे उन्हें महसूस होगा कि आप उनकी भावनाओं को अच्छे से समझते हैं। उनकी परेशानी का सुझाव दें कि कैसे वह इस हालात से खुद को बाहर निकाल सकते हैं। ऐसा करने से आपके रिश्ते की डोर मजबूत होगी।

अपने पति के लिए हर दिन को खास बनाए। उनको प्यार दें। अच्छे से उनका और उनसे जुड़ी हर बात का ख्याल रखें। उनसे लड़ाई न करें। ऐसे में वह दूसरी महिला की तरफ भागेंगे। फिर से वह गलती न करें कि उन्हें कहीं ओर से कंधा मिले।

यह भी देखे : यह तरीके अपनाए कभी नहीं होगा आपका ब्रेकअप

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp