Visitors have accessed this post 1451 times.
सासनी (हाथरस) : जिला नॉडल अधिकारी व प्रदेश सरकार में सहकारिता सचिव एमबीएस रामी रेड्डी ने सासनी तहसील का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने अभिलेखों साफ सफाई सहित तमाम व्यवस्थाओं का हाल जाना उसके बाद पराग डयेरी का भी निरीक्षण कर खामियों को देखा और उन्हें दूर करने के निर्देश दिए।
सचिव का काफिला जैसे ही तहसील परिसर में दाखिल हुआ वैसे ही मौजूद एसडीएम के गार्डों और पुलिसकर्मियों की टुकडी ने गॉर्ड ऑफ ऑनर सलामी दी। उसके बाद सचिव ने तहसील के अभिलेखों, को देखा राजस्व के अभिलेखों में हुई वसूली की जानकारी हासिल की। वहीं तहसील परिसर में जहां गंदगी को देखा वहां संबधित अधिकारियों को डांट लगाई और सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने तहसील भवन को ठीक न बताते हुए सुधार कराने के निर्देश दिए। तहसील के बाद सचिव पराग डेयरी पहुंचे जहां उन्होंने गोवंश और मौजूद गायों के बारे में जानकारी ली। गोवंश के खाने पीने के लिए व्यवस्था को देखा। और इसके साथ ही अधिक सुधरीकरण की ओर ध्यान देने के निर्देश दिए। सचिव ने गायों से पैदा होने वाले गोबर और गोमूत्र को एकत्रकर बिक्री के लिए साधन बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जहां गांव में खारा पानी है उन गांव में मीठा पानी से निजात दिलाने के प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि गायों को हरा चारा भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बाद सचिव का काफिला हाथरस की ओर बढ गया। इस दौरान एडीएम अशोक शुक्ला, एसडीएम हरीशंकर यादव, सीओ रामशब्द यादव, योगेश कुमार, एसएचओ शैलेन्द्र सिंह तथा तहसील अधिकारी मौजूद थे।
इनपुट : आविद हुसैन
यह भी देखे : मृत्यु से पहले मिलने वाले संकेत
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp