Visitors have accessed this post 567 times.
अलीगढ़ : अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की अलीगढ़ मण्डल इकाई की एक आवश्यक बैठक 27 मई को अलीगढ़ के जमालपुर स्थित वेलकम मार्केट में मंडल कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें संगठन द्वारा भंग चल रही अलीगढ़ मण्डल के सभी जिलों की कमेंटियों को पुनः घोषित किया गया और इस ही क्रम में अलीगढ़ से तपन शर्मा , हाथरस से सोनवीर चौधरी एवं एटा से अरविन्द यादव को सर्व सहमति से जिलाध्यक्ष घोषित किया गया साथ ही अगले पन्द्रह दिनों में जिलों की कमेंटी गठित करने के लिए भी कहा गया ।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने शिरकत की |कार्यक्रम में समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार राजदीप तोमर ने कहा कि पत्रकार को समाज में आइना कहा जाता है एवं लोकतन्त्र के चौथे स्तम्भ के रूप में भी जाना जाता है हांलाकि भारत सरकार के दस्तावेजों में कहीं उक्त बात का जिक्र नहीं है और प्रशासनिक तैप पर भी पत्रकारों के साथ कोई समस्या आने पर उन्हें आम आदमी की की तरह ही देखा जाता है श्री तोमर ने कहा कि अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति पत्रकारों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू करवाने को प्रतिबद्ध है ये हमारा अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे |
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय प्रताप नारायण सिंह ने कहा कि पत्रकार बेताज बादशाह होता है एवं पत्रकार संगठन में राजनीति नहीं चलती परन्तु कुछ लोग शायद इस बात को नहीं समझते और पत्रकार संगठनों को राजनीतिक़ संगठनों की भांति चलाने का प्रयास करते हैं ऐसे व्यक्तियों को स्वयं संगठन छोड़ देना चाहिए क्योंकि पत्रकार सुरक्षा समिति में यह कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा एवं पत्रकारों में राजनीति करने वाले को संगठन में बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा , समिति के राष्ट्रीय सचिव चौ.सुनील सिंह ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष जिग्नेश भाई काल्वाडिया जी गुजरात के राजकोट से एक रथयात्रा प्रारम्भ करने जा रहे हैं जिसमें उनका रथ पूरे भारत में भ्रमण करते हुए दिल्ली पहुंचेगा जहाँ पर पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून लागू करवाने के सम्बन्ध में प्रत्येक स्तर पर प्रयास किया जाएगा|पत्रकारों को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश संयोजक महिला विंग,पूनम बहल ने संबोधित करते हुए समिति के पदाधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि सभी यह ध्यान रखें कि पत्रकार सुरक्षा समिति में पत्रकार एवं कलमकार ही जुड़ें | उपस्थित पत्रकारों को जी न्यूज़ के स्थानीय प्रतिनिधि खालिद मुस्तफा ने भी संबोधित करते हुए पूनम बहल की बात का समर्थन करते हुए कहा कि पत्रकार अपने व्यवहार ,एवं आचरण से भी दिखना चाहिए क्योंकि पत्रकार को समाज में एक अलग स्थान दिया जता है एवं हम सब को इस सम्मान की गरिमा बनाए रखनी चाहिए| कार्यक्रम को पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी अशोक छौंकर, अलीगढ़ मण्डल प्रभारी जफरयाब राव, बिजनौर जिलाध्यक्ष मो. हाशिम, प्रदेश संयोजक युवा विंग खालिक अन्सारी,अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष मुशीर अहमद , जिलाध्यक्ष तपन शर्मा, हाथरस जिलाध्यक्ष.सोनवीर चौधरी , एटा जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ,मैनपुरी जिलाध्यक्ष पंकज शाक्य ,निशा शुक्ला उत्तर प्रदेश सचिव, महिला विंग, शशि गुप्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी ,महिला विंग,पूर्व अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष पंकज बघेल, छवि राना ,गौरव रावत ,वसीम अहमद, विवेक श्री वशिष्ठ ,जाकिर भारती ,फकरुद्दीन अहमद ,आबिद सैफी,सुभाष सम्राट आदि ने भी संबोधित किया|कार्यक्रम का संचालन तपन शर्मा ने किया , इस अवसर पर प्रदीप शर्मा ,लकी कुमार शर्मा(हाथरस) , मो.यामीन,राजेन्द्र कुमार,विजय ठाकुर,शशांक तिवारी,बबलु खान,बबलू,मो राशिद,मनोहर लाल,जितेन्द्र कुमार,एवं मेरठ से पधारे दैनिक शाह बुलेटिन के सह-सम्पादक अजय चौधरी उपस्थित थे |
यह भी देखे : मृत्यु से पहले मिलने वाले संकेत
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp