Visitors have accessed this post 953 times.

मुरसान कस्बा के खाई मुहल्ला स्तिथ एस पी एस हायर सेकेंडरी स्कूल में  अवकाश से पूर्व स्कूली बच्चों ने आपस में जमकर होली खेली। कहीं अबीर गुलाल से तो कहीं गीले रंगों से होली खेली गई। स्कूल से लौटने वाले हर बच्चे का चेहरा कई रंगों से रंगा नजर आ रहा था। विद्यार्थियों ने गुरुजनों को भी अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
मंगलवार को विद्यालय से निकलने वाले बच्चों के चेहरे पहचाने नहीं जा रहे थे। हरे, लाल, नीले पीले रंगों और अबीर गुलाल से रंगे चेहरों पर होली का उत्साह साफ झलक रहा था। प्रात: प्रतिदिन की तरह बच्चे स्कूल पहुंचे, पर अधिकांश पढ़ने के उद्देश्य से कम बल्कि होली खेलने की ललक को लेकर स्कूल गए। अधिकांश बच्चे अबीर गुलाल लेकर विद्यालय पहुंचे। वहीं विद्यालय  के डायरेक्टर सी वी सिंह  ने अपनी ओर से अबीर गुलाल की व्यवस्था की थी। दोपहर बाद सभी बच्चों को होली खेलने की छूट दे दी गई।  विद्यालय परिसर के अंदर ही तो कुछ में मुख्य गेट के बाहर काफी देर तक होली खेलने का दौर चला। होली को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा।

INPUT : Brajmohan thinua

यह भी देखे : चटपटी दाल गुजिया बनाने की घरेलू रेसिपी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp