Visitors have accessed this post 1833 times.
हाथरस : महान गीतकार गायक मोहम्मद रफी के प्रशंसक एवं कवि दीपक रफी का जन्मदिन श्री राधा कृष्ण कृपा भवन आगरा रोड पर ब्रज कला केंद्र राष्ट्रीय कवि संगम के संयुक्त तत्वावधान में काव्य गोष्ठी कर मनाया गया इस अवसर पर साहित्यकारों की ओर से आशु कवि अनिल बोहरे एवं चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने दीपक रफी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए साहित्य की सेवाएं जो दीपक रफी ने की हैं उसके लिए बधाइयां दी साथ ही परमपिता से यह काम ना कि आने वाले समय में रफी हाथरस का नाम रोशन करें श्याम बाबू चिंतन एवं वासुदेव उपाध्याय ने दीपक रफी को हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक बताया क्योंकि दीपक मंदिर मस्जिद गिरजाघर और गुरुद्वारे में जाकर जिस प्रकार प्रभु की महत्ता के गीतों को गाकर लोगों को प्रेरणा देता है वास्तव में प्रशंसा का पात्र है रामजीलाल शिक्षक एवं गणपति गणेश ने काव्य के माध्यम से कहा जुग जुग जियो अमर हो जाओ दीपक जग में नाम कमायो और अपने गुरु की यश कीर्ति सारी जगती में फैला ओ इस अवसर पर कवित्री मनु दीक्षित ने प्रतीक चिन्ह देकर दुपट्टा ओढ़ाकर दीपक का सम्मान किया गीतकार दिनेश राज कटारा ने कहा कि दीपक अपने नाम के अनुरूप साहित्य और संगीत का दीपक पुरी जगती में फैलाएं इस अवसर पर दीपक रफी ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हाथरस में फिल्मी पत्रकारिता की किसी ने शुरुआत की तो हाथरस के लोगों के सहयोग से सबसे पहले करने का प्रयास किया मुंबई से जाकर तमाम उसने स्टारों की वीडियो रिकॉर्डिंग कलेक्ट कर यहां की मीडिया को प्रेषित किया साथ ही साथ इस अवसर पर गीतकार मोहम्मद रफी के परिवार से भी दूरभाष पर दीपक रफी को शुभकामनाओं का संदेश आया योगेश कुमार ओके एवं कपिल सिंह ने भी अपने वक्तव्य के माध्यम से बधाई दी कार्यक्रम में बाल कवि विष्णु आकाश ठाकुर कपिल नरूला नारायण प्रसाद पिप्पल हरी शंकर वर्मा आदि तमाम जन मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : राजदीप तोमर
संस्कृति , कला ,काव्य एवं साहित्य से जुड़ी ख़बरों के लिए TV30 INDIA न्यूज ऐप को गूगल प्ले स्टोर से बिल्कुल फ्री में डाउनलोड करें ।
यह भी देखे : वृंदावन के निधिवन का रहस्य जिसे सुन आप हैरान रह जाएंगे
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp